इन पत्थरों से होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, जानिए

अयोध्या में राम मंदिर न्यास के सूत्रों की मानें तो मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान से लाए गए गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि मंदिर परिसर में योगशाला, गौशाला, संग्रहालय और एक शोध केंद्र का भी निर्माण होना है। सूत्रों के मुताबिक़ कुबेर टीला और सीता कूप जैसे स्मारकों के संरक्षण एवं विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यही नहीं पूरे मंदिर में ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन और हरित भवन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पिछले महीने हुई श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों की बैठक में बताया गया था कि मंदिर का निर्माण कार्य समय के अनुसार आगे बढ़ रहा है इसलिए इसे 2023 से आम जनता के लिए खोला जाएगा। इसपर जानकारी देते हुए एक सूत्र ने बताया कि, “2023 तक श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।” उसने आगे कहा कि राजस्थान से लाए गए बंसी पहाड़पुर पत्थर और मार्बल से मंदिर का ढांचा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मंदिर के निर्माण में करीब चार लाख पत्थर (बंसी पहाड़पुर) का इस्तेमाल होगा। मंदिर के निर्माण में स्टील का इस्तेमाल नहीं होगा। मंदिर के परकोटा के लिए जोधपुर पत्थर का इस्तेमाल करने का निर्णय किया गया है।”

LIVE TV