शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 137 अंक ऊपर

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 136.81 अंकों की तेजी के साथ 38,024.37 पर और निफ्टी 20.70 अंकों की तेजी के साथ 11,470.70 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.95 अंकों की तेजी के साथ 11,493.25 पर खुला और 136.81 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,024.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,076.23 के ऊपरी स्तर और 37,939.28 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (4.64 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.86 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (2.56 फीसदी), एसबीआईएन (2.53 फीसदी) और पॉवर ग्रिड (1.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (4.64 फीसदी), ओएनजीसी (1.75 फीसदी), कोटक बैंक (0.98 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.90 फीसदी) और एलटी (0.88 फीसदी)।

यह भी पढ़ेंःराहुल का मोदी सरकार पर दोतरफा हमला, ‘दलित विरोधी’ होने का लगाया आरोप

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 95.55 अंकों की तेजी के साथ 16,340.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 48.65 अंकों की तेजी के साथ 16,916.85 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.25 अंकों की तेजी के साथ 11,493.25 पर खुला और 20.70 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 11,470.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,495.20 के ऊपरी और 11,454.10 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ेंःठाणे में हजारों लोगों ने शहीद मेजर राणे को अश्रुपूर्ण विदाई दी

बीएसई के सभी 19 में 12 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.39 फीसदी) धातु (1.37 फीसदी), बैंकिंग (1.32 फीसदी), बिजली (1.02 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.93 फीसदी) शामिल रहे।

दूरसंचार (1.31 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.87 फीसदी), स्वास्थ्य (0.69 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.28 फीसदी) और तेल और गैस (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,346 शेयरों में तेजी और 1,345 में गिरावट रही, जबकि 137 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV