Stock Market Update:आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त से हुई, इन कंपनियों के शेयर हैं हरे निशान पर

आज शुक्रवार यानी सप्ताह के आखिरी करोबारी दिन को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। आपको बतादें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य सूचकांक के अनुसार सेंसेक्स 60.94 अंक ऊपर होने के साथ 41401.10 के स्तर पर खुला। साथ ही निफ्टी की शुरुआत 36.35 अंक ऊपर 12156.25 पर हुई। बात करें पिछले कारोबारी दिन की तो शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था।

आज के कुछ प्रमुख शेयरों की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है- कोल इंडिया, बजाज आटो, इचर मोटर्स, टाइटेन वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे शेयरों के दिन की शुरुआत लाल निशान के साथ दर्ज की गई। सेक्टोरियल इंडेक्स के अनुसार सभी मौजुद सेक्टर्स बढ़त के साथ खुलते दिखे। इनमें आईटी, फाइनेंस सर्विसेस, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, ऑटो, एफएमसीजी शामिल रहे। वहीं फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और मेटल जैसे शयरों का दिन कुछ खास नही गया। इनके दिन की शुरुआत लाल निशान के साथ दर्ज की गई।

LIVE TV