UP MLC Election Result: CM योगी के गढ़ में BJP के सीपी चंद बने MLC, सपा प्रत्याशी को किया पराजित

(कोमल)

UP MLC Election, Vidhan Parishad Chunav Result Update 2022: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एमएलसी चुनाव (UP MLC Chunav 2022) में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी सीट (Gorakhpur-Mahrajganj MLC Seat Result) के चुनाव में भाजपा के सीपी चंद चुनाव जीत गए। सीपी चंद को 4839 वोट मिले तो वहीं सपा के रजनीश यादव को 407 वोट मिले। 119 वोट रिजेक्ट हो गया। सीपी चंद की जीत के बाद समर्थक खुशी से झूम उठे और ढोल नगाड़ों पर नाचने लगे। एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद ने चुनाव जीता है। उन्होंने 4432 वोटों के अंतर से सपा के रजनीश को पराजित किया है।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं ।

LIVE TV