SBI में निकली Manager के लिए वैकेंसी, 76,520 रूपए होगी सैलरी

State Bank of Indiaनई दिल्ली। State Bank of India ने Deputy Manager (law) और Deputy General Manager (law) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें.

संस्थान का नाम

State Bank of India

पदों के नाम

Deputy Manager (law)

Deputy General Manager (law)

सात मिनट के वीडियो में महिला ने बताया कैसे पास की परीक्षा, यूपीपीएससी में मचा हड़कंप

कुल पदों की संख्या

Deputy Manager: 40

Deputy General Manager: 1

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री या लॉ ग्रेजुएशन (5 साल का इंटरग्रेटिड लॉ कोर्स) किया होना चाहिए.

उम्र

Deputy Manager: आयु सीमा 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.

महत्वपूर्व तारीख

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 15 सितंबर, 2017

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 अक्टूबर, 2017

सरकारी नौकरी पाने का मौका, UPPCL ने इन पदों पर जारी किया नोटिफिकेशन

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चयन होगा.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं.

LIVE TV