खेल महाकुंभ 2017 की तैयारियां शुरू, खेलमंत्री ने राज्य स्तर पर की बैठक
देहरादून। राज्य स्तर पर होने वाली खेल महाकुम्भ 2017 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। आयोजन न्याय पंचायत स्तर, ब्लाक, जनपद एवं राज्य स्तर पर होना है। ऐसे में प्रबंधन से जुड़ी कोई दिक्कत न हो इसके चलते खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने अहम बैठक की है।
बता दें यह आयोजन न्याय पंचायत स्तर, ब्लाक, जनपद एवं राज्य स्तर पर होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में युवाओं को खेल के प्रति जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ खेल के स्तर में सुधार लाना और प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है।
बता दें ‘खेल महाकुम्भ-2017’ का आयोजन 9 नवम्बर से 13 दिसम्बर 2017 तक होगा।
बैठक में यह निश्चय किया गया कि ‘खेल महाकुम्भ- 2017’ बड़े स्तर का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस प्रतिभागियों का ऑफ़ लाईन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है तथा ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाईल एप भी लांच किया जायेगा।
प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सअप) का भी प्रयोग किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के लिए नकद एवं शील्ड पुरस्कार की व्यवस्था की जायेगी।
ख़बरों के मुताबिक यहां से मशाल लेकर न्याय पंचायत स्तर पर क्रास कन्ट्री रेस के द्वारा खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ होगा।
इस बैठक में खेल सचिव हरबंश सिंह चुघ, अपर सचिव न्याय महेश कौशिबा, संयुक्त सचिव अतर सिंह, उपनिदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशान्त आर्य, समीक्षा अधिकारी दिशांत सिंह आदि मौजूद थे।
वहीं खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ राज्य स्थापना दिवस पर प्रत्येक जनपद के प्रभारी मंत्रियों द्वारा जनपद मुख्यालय पर किया जायेगा।
इस आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं युवा कल्याण विभाग को आपसी तालमेल से कार्य करना होगा। इस सम्बन्ध में खेल मंत्री द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों की सामूहिक बैठक ली जायेगी।