SSC ने इन अहम पदों के लिए निकाली भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली। SSC यानी स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के विशिष्ठ पदों पर आवेदन मांगे हैं। यदि आप भी लंबे समय से इस तरह की नौकरी की तलाश कर रहे थे तो ये आपके लिए करियर बनाने का सुनहरा मौक़ा है।

बता दें मांगे गए आवेदन में सिविल, इलेक्ट्रिकल,मात्रा का सर्वेक्षण और अनुबंध के क्षेत्र को स्थान दिया गया है। ध्यान रहे उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27, 30 और 32 साल होनी चाहिए।

बता दें आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जनवरी 2019 से शुरू होने वाली है, जहां उम्मीदवार 25 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

जूनियर इंजीनियर (सिविल)

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

जूनियर इंजीनियर (Quantity Surveying and Contract)

योग्यता

जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल): किसी भी मान्यता प्राप्स संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा लिया हो।

जूनियर इंजीनियर (Quantity Surveying and Contract): किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय/ बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या फिर सर्वेयर (भारत) संस्थान से उप प्रभागीय II के भवन और मात्रा सर्वेक्षण में इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो।

उम्र सीमा

01/01/2018 के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27, 30 और 32 साल होनी चाहिए।

क्या होगी आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी- 100 रुपये

SC/ ST- कोई फीस नहीं है। (उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के जरिए फीस भर सकते हैं।)

जरूरी तारीखें

जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जनवरी 2019 से शुरू होने वाली है, जहां उम्मीदवार 25 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑल इंडिया में किसी भी राज्य में हो सकती है।

अब हुआ खुलासा, मुकेश अंबानी ने इंटरनेट क्यों दिया इतना सस्ता

कैसे होगा चयन

जुनियर इंजीनियर के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके आधार पर परीक्षा पास की जाएगी। परीक्षा की तारीख ssc जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

LIVE TV