श्रीदेवी का हुआ मर्डर, जबरन पिलाई गई शराब!

नई दिल्ली। मशहूर ऐक्ट्रेस श्री देवी की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अचंभित करने के साथ राजनीतिक गलियारे में भी उथल-पुथल मचा दी है। उनकी मौत के बाद से ही उनकी मौत के कारण को लेकर सभी में एक संदेह बना हुआ है। हर रोज एक के बाद एक नए खुलासे होने के साथ उनकी मौत का रहस्य और भी गहराता जा रहा है। एक ओर जहां पहले उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया। वहीं बाद में दुबई पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह टब में डूबने से बताया गया। बाद में खुलासा हुआ कि उनके ब्लड में एल्कोहल के अंश पाए गए। अब ताजा मामले में जो मत निकल के आ रहा है वो किसी और ही कहानी की ओर इशारा कर रहा है।

जनता को मिलेगा ‘बिजली का अधिकार’, पावर कट हुआ तो सजा पक्की

श्री देवी की मौत

भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि श्री देवी की मौत न ही बात टब में डूबने से हुई और न ही हार्ट अटैक उनकी मौत का कारण बना। उन्होंने इस कहानी को नया मोड़ देते हुए उनकी हत्या की आशंका जताई है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि किसी ने जबरन उन्हें शराब पिलाई और उसके बाद उनकी हत्या कर उसे एक हादसे का चोला पहना दिया। वहीं मीडिया रिपोर्ट में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होने की बात कही गई थी।

भारत और सेशेल्स के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ‘लामिति’ हुआ संपन्न

खबरों के मुताबिक़ सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि श्रीदेवी अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग रहती थीं।

उन्होंने कहा, ‘बाथटब में डूब कर मरना बहुत मुश्किल है, जब तक कि कोई धक्का न दे या सांस न रोक दे। फिलहाल हमलोगों को अभियोजन पक्ष द्वारा इसकी घोषणा का इंतजार करना होगा।

उन्होंने (श्रीदेवी) जब कभी शराब पी ही नहीं तो उनके शरीर में यह कहां से आया? सीसीटीवी का क्या हुआ? डॉक्टरों ने अचानक से मीडिया के सामने आकर हार्ट फेल को मौत की वजह बता दिया था।’अभिनेत्री के निधन की खबर 25 फरवरी तड़के सार्वजनिक हुई थी।

इससे पहले राज्यसभा सदस्य अमर सिंह भी श्रीदेवी द्वारा शराब पीने की बात से इनकार कर चुके हैं। वरिष्ठ नेता ने अभिनेत्री के शराब पीने पर 26 फरवरी को कुछ ऐसा ही दावा किया था।

उन्होंने कहा था, ‘जहां तक मैं जानता हूं श्रीदेवी जी शादी समारोहों में हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थीं। वह कभी-कभार वाइन जरूर पिया करती थीं।’

दूसरी ओर मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी श्रीदेवी की मौत के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘स्वस्थ व्यक्ति दुर्घटनावश बाथटब में नहीं डूबते हैं।’

बता दें कि श्रीदेवी एक पारिवारिक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए दुबई गई थीं। शादी के बाद वह वहीं रुक गई थीं। उनके पति बोनी कपूर बेटी खुशी के साथ मुंबई लौट आए थे, लेकिन उन्हें सरप्राइज देने के लिए वह दुबई लौट गए थे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV