श्रीलंका को लगा बड़ा आघात, एक गलती से नप गये कोच, कप्तान और मैनेजर

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल, कोच चंडिका हथारुसिंघा और मैनेजर असंका गुरुसिंहा पर चार वनडे और दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाया है।

दिनेश चंडीमल

आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी की स्वतंत्र जांच समिति ने इन तीनों पर यह प्रतिबंध लगाया है। इन तीनों के खाते में कुल आठ नकारात्मक अंक आ गए हैं जिसके कारण इन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा है, “स्वतंत्र जांच समिति के अध्यक्ष माइकल बेलोफ ने श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल, कोच चंडिगा हाथरूसिंघा और मैनेजर असंका गुरूसिंहा के खाते में आठ नकारात्मक अंक डाले हैं जिसका मतलब है कि इन तीनों को चार वनडे और दो टेस्ट मैचों से प्रतिबंधित किया जाता है।”

यह भी पढ़ें:- विंबलडन खिताब पर जोकोविच का कब्जा, जीता 13वां ग्रैंड स्लैम टाइटल

बयान के मुताबिक, “इन तीनों को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने 19 जून को आचार संहिता के अनुच्छेद 23.1 के स्तर तीन के उल्लंघन का दोषी पाया था जिसमें खेल की भावना को नुकसान पहुंचाना शामिल है।”

दरअसल, पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर सेंट लूसिया टेस्ट में चंडीमल पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा था जिसके विरोध में श्रीलंकाई टीम मैच के तीसरे दिन मैदान पर दो घंटे की देरी से उतरी थी। इसी कारण इन तीनों पर यह प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:- फ्रांस बना FIFA का सिकंदर: क्रोएशिया को हराकर ख़त्म किया 20 साल का सूखा

आईसीसी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस मामले की सुनवाई की और फैसला सुनाया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV