भारत-नेपाल सीमा पर चल रहा पेट्रोल-डीजल की तस्करी का खेल

रिपोर्ट- सईद रेहान कादरी

बहराइच। जहां देश में डीजल पेट्रोल की कीमत अधाधुंध बढ़ रही हैं वहीं पडोसी राष्ट्र नेपाल में डीजल और पेट्रोल की कीमते कम होने के चलते बहराइच की नेपाल सीमा से डीजल और पेट्रोल की तस्करी तेज हो गयी है। आज कल भारत में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत आसमान छू रहीं है वहीं पड़ोसी मुल्क नेपाल में पेट्रोल 67 रुपये भारतीय मुद्रा और डीजल 45 रुपये प्रति लीटर आसानी से बेचा जा रहा है। इसका फायदा तस्कर उठा कर नेपाल से भारत में बेच रहे हैं।

तस्करी

बहराइच में डीजल पेट्रोल के दाम अधिक होने के चलते लोग नेपाल से तेल मंगवाने पर मजबूर हैं । जिसका  फायदा तस्कर उठा रहे तस्कर नेपाल से सस्ते दामो पर डीजल पेट्रोल खरीद करके भारत में बेच रहें  हैं भारत नेपाल सीमा पर SSB तैनात होने के बावजूद तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है करोड़ों  रुपये के रोज़ाना बेशकीमती माल खुले आम साईकलो से नेपाल से इंडिया और इंडिया से नेपाल  भेजा जा रहा है।

नेपाल राष्ट्र के नेपालगंज शहर के बाकेसूरी पेट्रोल पंप की है जहां सुबह से ही तस्करो ने अपने डिब्बे पेट्रोल डीजल  लेने के लिए लगा रखी है इन्हें यहां सस्ते दाम पर पेट्रोल डीजल आसानी से मिल जाता है तस्कर इस तेल को लेकर रातों रात खुली सीमा पार करके भारत में मुनाफा लेकर बेच देते है जबकि चप्पे  चप्पे में SSB  तैनात है उसके बावजूद भी तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है।

यह भी पढ़े: 15 घंटे से जल रही दिल्ली, भयानक आग को हेलीकॉप्टर के सहारे बुझाने की कोशिश

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भारत मे ऊंचे दामो पर बेचा जा रहा है वहीं नेपाल में सस्ते दामो में बेचा जा रहा है। उत्तर प्रदेश का रुपईडीहा बार्डर बहराईच ज़िले के नेपाल सीमा से सटा है। लगभग 200 किलोमीटर खुली सीमा है खुली सीमा का फायदा उठा कर तस्कर खुले आम नेपाल से नकली नोट इलेक्ट्रोनिक गुड्स, कीमती कपड़े, सोने की घड़िया, कैमरे, मोबाइल पार्ट्स नेपाल से भारत लाया जाते हैं जिसको तस्कर ऊँची कीमतों में बेचते हैं ।

LIVE TV