अब विमान में पहले करें यात्रा, बाद में दें पैसा, जानें इस नई सुविधा के बारे में

विमानन कंपनी स्पाइजेट (SpiceJet) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान में वह अपने ग्राहको के लिए नई सुविधा लेकर आई है। जिसके तहत ग्राहक अब विनाम में यात्रा के लिए टिकटों का भुगतान किस्तों (instalment) में कर सकेंगे। EMI के लिए ग्राहकों के पास तीन, छह और 12 किस्तों का ऑप्शन होगा।  

SpiceJet to launch 66 new flights in domestic network from March 28 - Check  routes, bookings and more

ऐसे ले सकेंगे लाभ

कंपनी ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें कहा गया है कि शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की ईएमआई के विकल्प का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा। ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड की डिटेल नहीं देनी होगी। 

LIVE TV