मोदी को ‘पटकने’ के लिए बढ़ाया हाथ, एसपीजी ने दिखाई फुर्ती, और…

लखनऊ। पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के वाराणसी दौरे के दौरान इनकी सुरक्षा में हुई एक बड़ी चूक का खुलासा हुआ है। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की शिकायत पर यूपी पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने पीएम मोदी की जान को खतरे में डालने का काम किया है।

एसपीजी

पीएम पर आतंकी खतरे को लेकर खुफिया एजेंसियों की ओर से पहले ही कई इनपुट जारी की गई थी। ऐसे में पीएम का वाराणसी दौरे का मिनट-टू-मिनट ब्योरा सोशल मीडिया पर जारी होते ही पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी सक्रिय हो उठी।

यह भी पढ़ें : जहरीली शराब पीने से चार की मौत, थाना इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

दरअसल, पीएम मोदी और मैक्रों के वाराणसी दौरे के दौरान अनुपम पांडेय नाम का युवक सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम को अपडेट कर रहा था। जांच में पता चला है कि अनुपम पांडेय की ओर से सोशल मीडिया पर सबसे पहले पीएम का कार्यक्रम जारी किया गया था।

हिरासत में लिए गए युवक के पिता जौनपुर में आयुर्वेद के चिकित्साधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पूछताछ के दौरान परिवारीजन ने दावा किया कि अनुपम दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से जुड़ा था। तबीयत खराब होने के चलते वह वाराणसी आ गया।

ट्विटर पर अनुपम को पीएम करते हैं फॉलो

जांच में पता चला है कि अनुपम पांडेय को पीएम मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं। पीएम ट्वीटर पर केवल 1,932 लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें अनुपम पांडेय भी शामिल है। अनुपम पांडेय का अकाउंट ट्विटर पर वेरिफाइड है।

अनुपम को ट्वीटर पर 28 हजार से ज्याद लोग फॉलो करते हैं। अनुपम ने वर्ष 2015 में 2 जुलाई को पीएम के साथ एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में पीएम अनुपम के साथ मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को 1 हजार लोगों ने लाइक और 543 लोगों ने रिट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें : बेटे की चाहत में हैवान बन गया युवक, रेत दिया पत्नी और मासूम बेटी का गला

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी चूक

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के बावजूद पीएम मोदी और मैक्रों के यूपी दौरे में कई जगह चूक देखने को मिली है। दूसरा मामला मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में पीएम मोदी द्वारा वाराणसी-पटना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के समय का है। यहां पीएम के स्टेशन परिसर में घुसने के दौरान तमाम लोग सुरक्षा के लिए बने प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल हो गए थे।

राहत की बात ये रही कि एसपीजी ने तत्काल भीड़ को रोक लिया था। सपीजी ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने को कहा है, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात रेलवे पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

LIVE TV