हिंदी सिनेमा पर Mahesh Babu का बड़ा बयान, कहा ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर पाएगा’

(Vivek)

साउथ फिल्में और कलाकार पिछले कुछ समय से अपनी दमदार एक्टिंग और मेगाबजट फिल्मों के कारण दुनियाभर में काफी चर्चा में रहने लगे हैं| ऐसे में दुनिया के हर कोने में उनके चाहने वालों की लिस्ट भी काफी बढ़ती जा रही है| इसी के चलते कई हिंदी कलाकार साउथ फिल्मों का हिस्सा बनने लगे हैं, वहीं, कई साउथ के स्टार्स ने भी हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया है| हालांकि, इस बीच साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, फिल्म ‘मेजर’ (Major) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होने के दौरान जब उनसे बॉलीवुड में काम करने को लेकर सवाल किया गया तो ऐसा जवाब देकर सभी को चौंका दिया है|

मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च पर की महेश ने हिंदी सिनेमा पर बात

महेश बाबू ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता| इसलिए मैं वहां अपना वक्त नहीं बर्बाद करना चाहता| ‘दरअसल, सोमवार को महेश के प्रोडक्शन वेंचर की फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी मौके पर उन्होंने हिंदी सिनेमा में काम करने को लेकर बात की|

महेश हमेशा सिर्फ तेलुगू फिल्में करना चाहते थे

महेश बाबू (Mahesh Babu) ने ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च पर  एक्टर ने कहा, ‘मेरा उद्देश्य खुद पैन इंडिया स्टार के तौर पर पेश करना कभी रहा ही नहीं, बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों को पूरे देश में सफल बनाना चाहता हूं.’| उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि पूरे देश में तेलुगू फिल्मों के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ही भारतीय सिनेमा के मायने भी बदलने लगे हैं| उन्होंने आगे बताया कि उनका ये सपना सच हो रहा है और उन्हें इस बात की बहुत खुशी है| एक्टर ने ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, ‘मैं हमेशा से ही तेलुगू फिल्मों में काम करना चाहता था|

हिंदी सिनेमा में वक्त नहीं बर्बाद करना चाहते महेश

मीडिया से बातचीत के दौरान महेश बाबू (Mahesh Babu) ने बताया किया कि उन्हें कई हिंदी फिल्मों के ऑफर्स मिले, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है| उन्होंने कहा, ‘मैं आपको थोड़ा अहंकारी लग सकता हूं. मुझे कई हिंदी फिल्मों के ऑफर्स मिले, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते और मैं अपना वक्त बर्बाद नहीं कर सकता’|

कभी नहीं करेंगे बॉलीवुड में काम

महेश बाहू (Mahesh Babu) ने आगे कहा, ‘जो स्टारडम और प्यार मुझे तेलुगू सिनेमा में मिला है तो मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा| मैंने हमेशा सोचा कि मैं यहां पर ही फिल्में करूंगा और ये बड़ी हो जाएगी और मेरा विश्वास आज वास्तविकता में बदल गया है| बताते चलें कि ये महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata 12 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है|

LIVE TV