फैमिली ड्रामा और सलमान से गहरा है इस डायरेक्टर का रिश्ता, आज है जन्मदिन

मुंबईः बॉलीवुड के संस्कारी डायरेक्टर सूरज बड़जात्या का आज जन्मदिन है. 22 फरवरी 1964 को जन्मे सूरज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के निर्देशन से की थी. सूरज ने ही फैमिली ड्रामा और रीमेक का दौर शुरू करने वालों में से एक हैं.

 सूरज बड़जात्या

सूरज बड़जात्या का जन्म 22 फरवरी, 1964 को मुंबई में एक मारवाड़ी जैन परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम राजकुमार बडजात्या और माता का नाम सुधा बड़जात्या है. सूरज का फिल्मों की तरफ लगाव बचपन से ही था और वे अपने दादा तारा चन्द्र बड़जात्या से इंस्पायर रहे हैं.

राजश्री प्रोडक्शन की नींव साल 1947 में सूरज के दादा ताराचंद बड़जात्या ने रखी थी.

यह भी पढ़ेंः लीगल केस में फंसे दिलजीत दोसांझ, दर्ज हुई FIR

सूरज ने मैने प्यार किया, हम आपके है कौन, हम साथ-साथ हैं, विवाह और प्रेम रतन धन पायो, नदिया के पार, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी हिट फिल्में बनाई हैं.  डायरेक्टर होने के साथ फेमस प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर भी हैं.

उनकी फिल्मों में फैमिली, रिश्ते और प्यार का मसालेदार तड़का होता है. सूरज ने कई फिल्में सलमान के साथ किया है. सलमान ने अपने करियर की शुरूआत ही राजश्री प्रोडक्‍शन से की थी.

LIVE TV