सोनू सूद हैदराबाद में खुलवाएंगे अस्पताल, मरीजों का मुफ्त कराएंगे इलाज

देश में कोरोना महामारी ने भयंकर तबाही मचाई थी। इस महामारी के दौरान कई लोग गरीबों की मदद के लिए आगे आए थे। वहीं दूसरी ओर बॉलिवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने भी कोरोना की दूसरी लहर में गरीबों की काफी मदद की थी। आयकर विभाग की ओर से सोनू सूद के फाउंडेशन में आए फंड्स पर कई तरह के सवाल भी खड़े हुए। सोनू सूद पर 18 करोड़ रुपये का कर चोरी का आरोप लगा, लेकिन इस बात को सोनू सूद ने बेबुनियाद बताया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद ने अभी हाल ही में हैदराबाद में अस्पताल खोलने की योजना पर बात की। सोनू सूद का कहना है कि हैदराबाद के कुछ अस्पतालों का इंफ्रास्ट्रक्चर अलग स्तर पर है। सोनू सूद ने कहा 2 करोड़ रुपये अस्पताल के प्रोजेक्ट में खर्च कर चुका हूं। इसके साथ उन्होंने कहा हैदराबाद में खुलने वाला अस्पताल जरूरतमंदों के लिए अत्याधुनिक, निशुल्क, बेस्ट क्वालिटी की मेडिकल फैसिलिटी से लैस होगा।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने गरीबों की मदद कर हर किसी के मन में अलग ही छाप छोड़ी। वहीं दूसरी ओर अब हैदराबाद में अस्पताल वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस चैरिटेबल अस्पताल में लोगों का फ्री ट्रीटमेंट होगा।

LIVE TV