सोनू निगम के साथ गाने में नजर आएंगी कुमार सानू की बेटियां

मुंबई| सोनू निगम अपने साथी संगीत कलाकार कुमार सानू की बेटियों गायिका शैनन के और गीतकार एनाबेल के साथ एक गाने में साथ नजर आएंगे। शैनन ‘के सिस्टर्स’ नाम के बैनर तले अपनी बहन एनाबेल के साथ अपने गाने लिखती हैं। उन्होंने साथ मिलकर ‘ओएमटी’ लिखा है, जिसमें सोनू भी दिखाई देंगे।

शैनन ने कहा, “यह एक ‘टीन लव’ गीत है। यह गाना पांच दिसंबर को रिलीज होगा।”

एनाबेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सोनू निगम के साथ जुड़ने से यह गाना इतना खास हो जाएगा।

उन्होंने कहा, “उनका साथ होना खुशी की बात है..इस सोलो गाने को हमने एक डुएट बनाया है। वह एक प्रेरणा की तरह हैं।”

सोनू ने दोनों बहनों की प्रशंसा की है।

विवादों में घिरे क्रिकेटर विराट कोहली के समर्थन में आये अनुभव सिन्हा

उन्होंने कहा, “शैनन एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं और शैनन व एनाबेल दोनों साथ में एक ताकत जैसी हैं। शैनन के पास आवाज और संगीत की प्रतिभा है।”

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता सोनू ने कहा, “शैनन की टीम के पीछे एनाबेल एक छिपी ताकत की तरह हैं। एनाबेल गीत के बोल लिखती हैं और शैनन के लिए चीजों का प्रबंध करती हैं।”

LIVE TV