
मुंबई। सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा दोनों ही अपने बोल्ड व्यवहार के लिए जानी जाती हैं। बालीवुड की दुनिया में कई बार यही बोल्डनेस कैट फाइट को भी अंजाम दे देती है। लेकिन आजकल सोनम कपूर किसी से पंगा लेने के मूड में नहीं हैं यही वजह है सोनाक्षी की दबंगई के आगे सोनम ने उनसे माफी मांगना ही बेहतर समझा।
हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग सोनाक्षी ‘Vogue BFFs’ के सेट पर पहुंची थीं। वहां उन्होंने दबंगई दिखाते हुए बेखौफ अंदाज में होस्ट नेहा धूपिया के सभी सवालों के जवाब दिए। इस सवाल जवाब के सिलसिले की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।
वीडिया में सोनाक्षी से नेहा का पहला सवाल होता है कि बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस ने उन्हें बिना बात के एटीट्यूड दिखाया है। इस सवाल पर समय बर्बाद न करते हुए वह तुरंत ही सोनम कपूर का नाम ले लेती हैं। उन्हें देखकर साफ जाहिर होता है कि उन्होंने ऐसा मजाक के लहजे में नहीं बल्कि सीरियसली कहा है।
सोनाक्षी की इस बात का बुरा न मानते हुए सोनम ने उनसे माफी मांगना बेहतर समझा। सोनम ने ट्विटर पर सोनाक्षी से माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि, ‘सोनाक्षी मैं हमेशा से ही तुम्हारी लिए नर्म रही हूं। याद नहीं मैंने कब तुम्हें एटिट्यूड दिखाया है! यदि तुम्हें ऐसा लगा हो तो मुझे माफ करना।’
यह भी पढ़ें: खुद थलाइवा की वजह से टूटी अप्रैल में ‘2.0’ देखने की उम्मीद
प्रोफेशनल फ्रंट में देखा जाए तो बता दें, सोनम की पैडमैन इस शुक्रवार ही रिलीज हुई है। फिल्म ने दो दिन में ही 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
Thanks @ManishMalhotra ❤️😊@sonakshisinha sona I’ve always been warm towards you , don’t remember showing you attitude! If you feel that way I’m sorry! ❤️❤️❤️ https://t.co/VyLjIbA99W
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 10, 2018