कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे ने भावुक हो बेटे के लिए किया सोशल मीडिया पोस्ट
मुंबई। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इस समय मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करा रहीं हैं। ऐसे में सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर बताया है कि जब उनके 12 वर्षीय बेटे को उन्हें कैंसर होने की बात पता चली तो उसने इसे किस तरह से लिया। सोनाली ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए यह पोस्ट लिखी।
अभिनेत्री ने कहा कि जब से रणवीर पैदा हुआ है, ‘उसकी खुशी और देखभाल ही उनके और उनके पति गोल्डी बहल के लिए किसी और चीज की अपेक्षा प्राथमिकता रही है।’
उन्होंने लिखा, “और जब कैंसर ने अपना खराब सिर उठाया तो हमारी सबसे बड़ी उलझन थी कि हम उसे कैसे बताएंगे।”
ये भी पढ़ें :-ये वाला पिज्जा है जरा हटके, खाते ही कहेंगे वाह
सोनाली और गोल्डी दोनों चाहते थे कि रणवीर सुरक्षित महसूस करे लेकिन वे पूरी सच्चाई भी बताना चाहते थे।
लेकिन, अभिनेत्री हैरान रह गईं जब उनके बेटे ने इस खबर को परिपक्वता के साथ लिया और उनके लिए ताकत और सकारात्मकता का स्रोत बन गया।
सोनाली ने कहा, “अब कुछ स्थितियों में उसने अपनी भूमिका बदल दी है, अभिभावक की तरह मेरी देखभाल करने लगा है और याद दिलाता है कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।”
प्रशंसकों को परवरिश संबंधी कुछ सलाह देते हुए सोनाली ने कहा कि बच्चों को इस तरह के हालात से वाकिफ कराना चाहिए। उन्हें इन सबसे परे रखने के बजाय उनके साथ समय बिताकर इसमें शामिल करने की जरूरत है।