गार्मिन ने लांच किया लेटेस्ट खूबियों से लैस स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर
नई दिल्ली। स्मार्ट वेयरेबल निर्माता गार्मिन इंडिया ने बुधवार को वीवोस्पोर्ट स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर 15,990 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया। गार्मिन इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक अली रिजवी ने एक बयान में कहा, “‘वीवोस्पोर्ट’ इनडोर और आउटडोर स्ट्रेंथ-गतिविधियों को कई फायदे मुहैया कराता है। हर तरह से यह आपके स्वास्थ्य की हर समय हर तरीके से निगरानी के लिए एक आदर्श गैजेट है।”
कोई भी नहीं इस्तेमाल कर पाएगा आपकी फोटो, फेसबुक देगा जोर का झटका
कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी लाइफ सात दिन की है, जो यूजर्स को अपनी कैलोरी जलाने की जानकारी, दौरने की गति, दूरी आदि की जानकारी मुहैया कराती है।
वीवो वी7 रखेगा सेल्फी के शौकीनों का खास ख्याल, जानिए और क्या है खास
इस डिवाइस में बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम भी है और यह जल प्रतिरोधी है।
सैमसंग ने लांच किए ‘गैलेक्सी ए8’ और ‘गैलेक्सी ए8प्लस’, कीमत और फीचर्स दोनों हैरान करने वाले
यह डिवाइस अमेजन डॉट इन और अन्य चुनिंदा दूकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।