इन कपड़ों में 55 की उम्र में भी दिखेंगे स्लिम और डैशिंग

कुछ लोग हमेशा अपने मोटापे के कारण अपने ड्रेस पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। उनको लगता है वह कुछ पहन लें उनके ऊपर अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन आपको बता दें अगर आप यही ड्रेस का चुनाव करते हैं तो आप मोटापे को छुपा सकते हैं। ड्रेस कई बार वह कर देखाती है जो शायद ही आपने कभी सोचा हो। कई बार पुरुष डेट पर जाने से पहले परेशान हो जाते हैं उनको समझ ही नहीं आता कि वह क्या पहने जिससे वह ठीक और फिट नजर आएं।

स्लिम और डैशिंग
जैकेट या कोट पहनें
काला पहनने से लोग पतले दिखते हैं। ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से होता है। इसके साथ ही, काला हर खास मौके पर अच्छा लगता है। एक टाइट फिटिंग की शर्ट के साथ ऊपर से ब्लैक जैकेट या कोट पहनें, और आपकी मुश्किल हल हो जाएगी।

कपड़े हों फिट
अक्सर लोगों को लगता है कि वह मोटे हैं तो ढीले-ढाले कपड़े पहनेगे तो उनका पेट नहीं नजर आएंगा। लेकिन होता इसका बिल्कुल उल्टा है ढीले कपड़ों में लोग ज्य़ादा मोटे नजर आते हैं। इसके विपरीत अगर आप फिट कपड़े पहनेंगे तो आप भी फिट और स्लिम नजर आएंगे। इसलिए आपको हमेशा ऐसे कपड़ों का ही चुनाव करना चाहिए जिसमें आप स्लिम नजर आए।

नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट गई : योगी आदित्यनाथ

भड़कीले रंग के कपड़े ना पहनें

अक्सर कहा जाता है कि ज्यादा भड़कीले कपड़ों का चुनाव आपके लिए ठीक नहीं होता है। क्योंकि ऐसे कपड़े पहनने से आपकी उम्र अचानक से बढ़ जाती है। लेकिन अब इस चक्कर में ज्यादा लाइट कपड़ों का भी चुनाव नहीं करना चाहिए। अगर आप ज्यादा भड़कीले और लाइट रंग का चुनाव करते हैं तो आप अपने लुक को खो देते हैं। आपके अक्सर सुना होगा कि खड़ी स्ट्राइप्स से मोटापा ज्यादा दिखता है जबकि वर्टिकल स्ट्राइप्स से व्यक्ति पतला नजर आता है।

स्लिम और डैशिंग

बेल्ट लगाएं
बेल्ट लगाने का मतलब ये नहीं है कि आप अपनी तोंद को बेल्ट के सहारे दबाने की कोशिश करें। इसका मतलब सिर्फ ये है कि बेल्ट का इस्तेमाल एसेसरीज के तौर पर करें, ताकि आपकी पैंट अच्छे से फिट रहे। अगर आपका पैंट अच्छे से फिट होगा तो आपकी अपर बॉडी स्लिम दिखेगी।

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व PM देवगौड़ा से मुलाकात की
बिना इन किए शर्ट पहनें
ज्यादातर लोग शर्ट को इन करके पहनते हैं। लेकिन आपको बता दें शर्ट को इन करके पहनने से आप ज्यादा मोटे नजर आते हैं क्योंकि इसमें आपकी तोंद नजर आती है। अगर आप शर्ट को पैंट में टक नहीं करते हैं तो इससे किसी का भी ध्यान आपके पेट पर नहीं जाता है लेकिन अगर आप इसे अंदर टक लेते हैं तो हर किसी की नजर आपके मोटापे पर खुद ही पहुंच जाती है।

LIVE TV