30 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी ऑक्टेविया RS, जानें क्या होगा खास

ऑक्टेविया RS

नई दिल्ली। अगर आप भी स्कोडा की गाड़ियों के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। स्कोडा इसी महीने के अंत में अपनी नई अपडेटेड सिडान ऑक्टेविया RS लॉन्च करने वाली है। 30 अगस्त 2017 को लॉन्च होने वाली इस कार को कंपनी सितंबर 2017 की शुरूआत में डिलिवर करना शुरू कर देगी। कंपनी की भारत में यह पहली परफॉर्मेंस सिडान है जो कुछ ही दिनों बाद देश में एंट्री करेगी।

कंपनी ने पहली बार इस कार को दिसंबर 2016 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनवील किया था और अब यह भारत में आएगी। स्कोडा ने इस अपडेटेड सिडान के इंटीरियर और एक्सयीरियर में कई छोटे बड़े बदलाव किए है। कार के लुक को नया और फ्रेश बनाने के लिए कई कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जस्टिस दीपक मिश्रा बने देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

ऐसा होगा इंजन

विदेशों में पहले से बिक रही यह सिडान दो इंजन ऑप्शन्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। कार 2.0-लीटर टीडीआई डीजल इंजन और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिल रही है। इसका 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 184 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।

यह कार 4*2 और 4*4 दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। स्कोडा ऑक्टेविया RS के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर का टर्बो इंजन लगा है जो 230 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने पेट्रोल इंजन में भी 6-स्पीड मैन्युअल और DSG गियरबॉक्स दिया है।

यह भी पढ़ें: अब रेलवे से खत्म होगा ‘VIP कल्चर’, नए बॉस का दबंग फैसला

स्कोडा डीलर्स से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी भारत में इस कार का सिर्फ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लॉन्च करने वाली है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला होगा। स्कोडा का मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट भारत में कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले से शुरू कर दी है और 50,000 रुपए की टोकन मनी के साथ आप भी इस कार को नज़दीकी स्कोडा डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

LIVE TV