सिंदूर बना बारूद: बीकानेर रैली में PM मोदी का पाकिस्तान पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर की रैली में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला और 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की त्वरित जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “राजस्थान हमें सिखाता है कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं। 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमारे लोगों को निशाना बनाया, उनकी धर्म पूछा और हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की कोशिश की। पहलगाम में चली गोलियों ने 140 करोड़ भारतीयों के दिल को घायल किया।”

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि देश ने इस हमले का जवाब अविस्मरणीय तरीके से देने की ठानी थी। “हमारी सेना के पराक्रम से पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर होना पड़ा। हमले के सिर्फ 22 मिनट बाद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया,” उन्होंने कहा, यह जोड़ते हुए कि भारत की इस कार्रवाई ने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी सरकार के कठोर रुख को रेखांकित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सेना को खुली छूट दी गई। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े।”

बीकानेर दौरे के दौरान, पीएम मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जिसका लक्ष्य देशभर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करना है। उन्होंने चुरू-सदुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी और सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-देगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदारी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइनों के विद्युतीकरण सहित 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।

पीएम मोदी नाल एयर फोर्स स्टेशन का भी दौरा करेंगे, जहां वे सशस्त्र बलों के साथ बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने नाल एयर बेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।

LIVE TV