
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच खबर आई है कि समाजवादी पार्टी में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी शामिल हो सकते हैं। खबर है कि सिबगतुल्लाह अंसारी अपने सदस्यों के साथ सपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे। सिबगतुल्लाह अंसारी सपा कार्यालय बुलाया गया है।

ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव सिबगतुल्लाह अंसारी को पार्टी में शामिल कर पूर्वांचल की सियासत में नया समीकरण बना सकते हैं। क्योंकि बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और इनके भाई सिबगतुल्लाह अंसारी का पूर्वांचल में काफी दबदबा है। बता दें कि यूपी के पूर्वांचल में अंसारी भाईयों का करीब 10 सीटों पर दबदबा है और मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद सिबगतुल्लाह अंसारी ही पूर्वांचल की राजनीति में काफी सक्रिय हैं।
बता दें कि सिबगतुल्लाह अंसारी 2007 में सपा और 2012 में कौमी एकता दल से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा रहे हैं। इसके बाद 2017 में बसपा से मैदान में उतरे, लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा। मुख्तार अंसारी काफी समय से बांदा जेल में बंद हैं। ऐसे में अंसारी परिवार से पूर्वी यूपी की राजनीति में रुतबे को बरकरार रखने का जिम्मे उनके भाई सिबकतुल्लाह के सिर है।