श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स से छोड़ी कप्तानी, डेब्यू टीम के बन सकते हैं कप्तान
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi capitals) से अपनी कप्तानी छोड़ सकते हैं। अपनी कप्तानी में अय्यर ने Delhi capitals को फाइनल में ले गए थे। खबरों के अनुसार 2022 IPL में दो टीम डेब्यू करेगी, जिसे देखते हुए अय्यर ऑक्शन में आना चाहते हैं।
इस IPL के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह पहले चरण में टीम से बाहर हो गए थे, उनके जगह पर ऋषभ पंत ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। दूसरे चरण में वह टीम में आ गए, लेकिन कप्तानी पंत के पास ही रही। 2021 में पंत की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रर्दशन किया था।
इस दौरान दिल्ली कैपटिल्स ने 14 में से 10 मैच जीते थे, जिसके बाद टीम अंक तालिका में टॉप पर थी, लेकिन टीम क्वालिफायर 1 और 2 में चूक गई। Times of india की खबर के मुताबिक अय्यर टीम में बने रहना चाहते थे, लेकिन इस ipl में पंत के कप्तानी में टीम ने शानदार प्रर्दशन किया था, जिससे 2022 में अय्यर की टीम में कप्तानी की संभावना कम लग रही थी। ipl 2022 में दो टीम डेब्यू कर रही है एक लखनऊ की टीम और दूसरी अहमदाबाद की, जिसे देखते हुए अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो गये हैं।