कम उम्र में श्रेया बनी सुरों की मल्लिका, जादुई आवाज से जीते कई अवार्ड्स

मुंबई:  सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल का आज जन्मदिन है. श्रेया का जन्म 12 मार्च 1984 को राजस्थान के रावतभाटा में हुआ था. श्रेया ने कई सुपरहिट फिल्मों में गाना गाया है. श्रेया ने हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और मलयालम जैसी भाषा में गाने गाए हैं.

श्रेया घोषाल

अपनी आवाज के दम पर श्रेया ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. उन्होंने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में सुरों का जादू बिखेरा है.

श्रेया को बचपन से ही संगीत में इंटरेस्ट था. उनके माता-पिता ने उन्हें संगीत सीखने के लिए प्रेरित किया था. संगीत की सुरीली शुरुआत 1996 में की थी. इस साल उन्होंने जी टीवी के शो ‘सा रे गा मा’ में बतौर एक बाल कलाकार भाग लिया और शो को जीता था.

श्रेया जब मुंबई आईं तो उन्होंने कल्याणजी आनंदजी से संगीत की बारीकियां सीखीं. संजय लीला भंसाली को श्रेया की आवाज पसंद आई और उन्होंने ‘देवदास’ में श्रेया को गाने का मौका दिया.

श्रेया कई सिंगिंग रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं, जिनमे इंडियन आइडल, अमूल वॉइस स्टार ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद शामिल हैं.

श्रेया को देवदास के गानों के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया है. उनको आर. डी. बर्मन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. श्रेया ने 4 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. साथ ही 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए हैं.

श्रेया ने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से 2015 में शादी की.

LIVE TV