‘लस्ट स्टोरीज’ की अभिनेत्री की फिल्म ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग दिसंबर में होगी शुरू
मुंबई| नेटफ्लिक्स फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ से सुर्ख़ियों में आई अभिनेत्री कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली हैं. अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।
कियारा ने बुधवार को ‘स्केचर्स पफर्ॉमेंस मुंबई वॉकथॉन’ के पहले संस्करण के दौरान संवाददाओं से यह बात कही।
आगामी परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, “‘गुड न्यूज’ मेरी अगली हिंदी फिल्म है जिसकी घोषणा की जा चुकी है। मैं इसके लिए उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ी डरी हुई हूं। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी हैं।”
उन्होंने कहा, “इसके अलावा मैं फिलहाल में राम चरण के साथ दक्षिण की फिल्म की शूटिंग कर रही हूं और यह अगले साल रिलीज होगी।”
‘गुड न्यूज’ पारिवारिक हास्यस्पद फिल्म है। इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं, जो एक बच्चा चाहते हैं।
यह फिल्म 19 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-समलैंगिकता के फैसले पर फूला नहीं समा रहा बॉलीवुड, करन ने कहा आई साँस में साँस
अभिनेत्री ने 2014 में फिल्म ‘फुगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और तेलुगू में ‘भारत आने नेनू’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया. भविष्य में एक रोमांटिक फिल्म में काम करने की इच्छा रखने वाली कियारा का कहना है कि वे भाग्यशाली हैं कि उनकी हर फिल्म उन्हें वहां ले जा रही है, जहां वे जाना चाहती हैं.