समलैंगिकता के फैसले पर फूला नहीं समा रहा बॉलीवुड, करन ने कहा आई साँस में साँस
मुंबई.समलैंगिकता को अवैध बताने वाली IPC की धारा 377 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है. समलैंगिक संबंध अपराध नहीं है. इस फैसले पर बॉलीवुड के कई बड़ी सेलेब्रिटी ने ख़ुशी हाजिर की हैं. मशहूर फिल्मकर करन जौहर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा ऑक्सीजन वापस मिल गई है.
Historical judgment!!!! So proud today! Decriminalising homosexuality and abolishing #Section377 is a huge thumbs up for humanity and equal rights! The country gets its oxygen back! 👍👍👍💪💪💪🙏🙏🙏 pic.twitter.com/ZOXwKmKDp5
— Karan Johar (@karanjohar) September 6, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ”हर व्यक्ति को सम्मान से जीने का हक है, सेक्सुअल रुझान प्राकृतिक है. इस आधार पर भेद भाव नहीं हो सकता.” इस फैसले को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर ने ऐतिहासिक बताया है. करन जौहर ने ट्वीट करते हुए कहा, ”ऐतिहासिक फैसला. आज गर्व हो रहा है.
LGBTQ समुदाय को भी समान अधिकार है और पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने IPC की धारा 377 को मनमाना और अतार्किक बताते हुए निरस्त किया है.
Congratulations to all the activists and petitioners on #SupremeCourt judgement scrapping #Section377 Your perseverance just made #India a freer place for everyone ! #LoveIsLove #Pride #377Verdict #377Scrapped Three cheers for the #SupremeCourt pic.twitter.com/grA64TTB3w
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 6, 2018
समलैंगिक संबंधो को अपराध नहीं ठहराना और धारा 377 के हिस्से को हटाना मानवता और समानता के अधिकार की जीत है. देश में अब लोग खुलकर सांस ले सकते हैं.”
https://instagram.com/p/BnYBbi-gFJu/?utm_source=ig_embed
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर फिल्मकार करण जौहर खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा, “ऐतिहासिक फैसला… बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं… समलैंगिकता को अपराध नहीं मानना और धारा 377 को खत्म करना मानवता तथा समान अधिकारों के लिए बड़ी उपलब्धि… देश को ऑक्सीजन वापस मिल गई है…”
ये भी पढ़ें:-बुद्धिमान, शिक्षित और क्षेत्र के विशेषज्ञ से तारीफ पाना लगता है अच्छा
वही महानायक के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए फैसले से खुशी जाहिर करते हुए तस्वीर साझा की है.
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी ट्वीट करके ‘RIP Section 377’ लिखा. उन्होंने आगे लिखा, ‘आज का दिन विकासशील भारत में एक नई चमक बढ़ गई है.
RIP #Section377
The new sunshine of this day is that of a progressive India. Love all!— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 6, 2018
लेखक चेतन भगत ने भी इस पर रिस्पॉन्स करते हुए ट्वीट किया, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां हर 100 किलोमीटर पर संस्कृति बदल जाती है. भारत की इस विविधता को हमें स्वीकार करना चाहिए. सेक्शन 377 उस दिशा में एक कदम है. यह भारत के लिए एक अच्छा दिन है.