आखिर ऐसा क्या बोल गए शिवराज? जो होने लगी विदाई की बात!
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आनंद संस्थान के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान वे कुछ ऐसा बोल गए जो चर्चा का विषय बन गया। उनकी कही गई एक बात को पकड़ उनकी एमपी से विदाई की बात कही जाने लगी।
आखिर बातों ही बातों में शिवराज ने ऐसा क्या बोला कि लोग इस दिशा में सोचने को मजबूर हो गए। इतना ही नहीं कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने भी उनकी इस बात पर तंज कस दिया।
यह भी पढ़ें : सियासी घमासान में मोदी का ऐलान, कर्नाटक चुनाव निर्धारित करेगा किसानों का भविष्य
कमलनाथ ने तंज भरे अंदाज में कहा उनकी इस बात ये जाहिर होता है कि शायद उन्हें भविष्य में मिलने वाली हार का एहसास हो गया है। उन्हें असल हकीकत का एहसास हो गया है।
खबरों के मुताबिक़ भोपाल में आनंद संस्थान के एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है।
अब ये बात शिवराज सिंह ने क्या सोच कर कही ये कोई नहीं जानता लेकिन कहीं उनका इशारा चुनावी साल में नए हेरफेर की तरफ तो नहीं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का सबसे बड़ा फैसला, 10 साल तक मिलेंगे 10 हजार रुपए
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज के बयान पर कहा है कि यह हकीकत उनकी समझ में आने लगी है। अभी चुनावों में वक्त है लेकिन शिवराज सिंह अभी से हताश होने लगे है।
वहीं शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ नेता प्रदेश में सिर्फ़ चुनाव के समय दिखते है, बाक़ी समय अपने तुग़लकी महलों में बिताते हैं। उनको लगता है कि कॉमन मैन को क्या पता चलेगा। एक फ़िल्म में मैंने सुना था, “नेवर अंडरेस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन।” जनता को पता है कि कौन उनके साथ हमेशा रहा है, और हमेशा रहेगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 15 साल से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार को इस बार कांग्रेस पूरी तरह से हटाने की कोशिश में जुट गई है।
अब देखना ये है कि शिवराज फिर से राज करेंगे या फिर कांग्रेस की लहर इस बार बीजेपी का पत्ता साफ करेगी। पर कमलनाथ के ट्वीट का जिस लहजे में शिवराज द्वारा जवाब दिया गया, उससे ये नहीं लगता कि उन्होंने अभी से हार माल ली है।
देखें वीडियो :-