पीएम मोदी का सबसे बड़ा फैसला, 10 साल तक मिलेंगे 10 हजार रुपए

नई दिल्ली। 2019 की तैयारियों में लगी मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने बुजुर्गों के लिए जिंदगी को आराम से गुजारने का रास्ता करीब साफ कर दिया है।

बुजुर्गों के लिए

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई) में कुछ महत्वपूर्ण और बड़े बदलाव किए हैं। इसी के साथ अब वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 10,000 रुपए पेंशन मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार ने पीएमवीवीवाई योजना की निवेश राशी को बढ़ाते हुए 15 लाख रुपए करने का फैसला लिया। पहले निवेश की अधिकतम सीमा केवल 7.5 लाख रुपए ही थी।

इस योजना में सदस्य बनने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी गई है। पहले इसकी अंतिम तारीख 4 मई 2018 थी मगर अब 31 मार्च 2020 तक 60 साल की अम्र से ज्यादा के लोग इस योजना के सदस्य बन सकते हैं। फिलहाल 2.23 लाख वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके तहत उन्हें हर महीने 1000 रुपए मिलते हैं।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बदलाव की पुष्टी करते हुए बताया कि, वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक सुरक्षा कवर बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से ये कदम उठाया गया है।

जानिए, पीएमवीवीवाई योजना क्या है?

पीएमवीवीवाई योजना 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए है। यह योजना एलआईसी के जरिए पूरी होगी। योजना के सदस्य को दस साल तक 10,000 रुपए पेंशन मिलती रहेगी, वो भी 8 फीसदी रिटर्न के साथ।

सदस्य इस पेंशन को प्रत्येक महीने में, तीन महीने, छह महीने या 1 साल में ले सकते हैं। इसके अलावा एलआईसी अगर 8 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब नहीं हो पाती है तो सरकार उसकी भरपाई करेगी और सब्सिडी देगी।

साभार : फर्स्ट पोस्ट हिंदी

LIVE TV