बलात्कार के एक आरोप ने तबाह किया शाइनी आहूजा(Shiney Ahuja) का फ़िल्मी करियर, जेल में बिताने पड़े सात साल

(Vivek)

नई दिल्ली में रहने वाले आर्मी परिवार के घर में जन्मे बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा ने अप्रैल 2005 में आई फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। अपनी पहली ही मूवी से सभी का दिल जीतने वाले शाइनी ने फैंस के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली थी और साथ ही फिल्म के लिए ही फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेता को कई प्रोजेक्ट्स ऑफर होने लगे|

उन्होंने 2005 में ही ‘करम’, ‘सिंस’ और ‘कल: यस्टरडे और टूमोरो’ जैसी फिल्में कर डाली। हालांकि ‘गैंगस्टर’, ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में शाइनी को देखने के पश्चात् लोगों को लगने लगा था कि एक नया स्टार अपने कदम जमाता चला जा रहा है। लेकिन कहते है ना  बुरा वक़्त आते देर नहीं लगती| शाइनी ने भी एक ऐसी चूक कर दी जिसने उनका पूरा करियर तबाह करके रख दिया है। दरअसल, शाइनी पर उनकी नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया था तथा यहीं से उनका करियर समाप्त होना आरम्भ हो गया।

लगा रेप का आरोप

वर्ष 2009 में शाइनी आहूजा की नौकरानी ने उन पर बलात्कार के आरोप लगाए थे तथा कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे। जिसके बाद  उन्हें 14 जून 2009 को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस के चलते शाइनी को पुलिस चेहरे पर काला कपड़ा ढककर ले गई थी। इस मामले के सामने आने के पश्चात् शाइनी से इंडस्ट्री में सभी ने मुंह मोड़ लिया था।

आरोप लगने के बाद शाइनी बुरी तरह से टूट गए थे| पूछताछ के चलते उन्होंने बताया था कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि जो अपराध उन्होंने किया है वह इतना गंभीर है। लॉकअप में वह पश्चाताप की वजह से ना सो पाते थे तथा ना ही खाना खा रहे थे। हालांकि तीन महीने के बाद वह जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था| बलात्कार के आरोप में शाइनी को 7 साल की सजा सुनाई गई थी और इसके साथ ही 3 हज़ार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया था|

ठप पड़ा फिल्मी करियर

 रपे का इलज़ाम  लगने के बाद बॉलीवुड प्रोडूसर्स ने एक्टर्स से दुरी बना ली थी, और इसके चलते शाइनी आहूजा तकरीबन तीन साल तक फिल्मों से गायब रहे। 2012 में आई हॉरर फिल्म ‘घोस्ट’ से उन्होंने एक बार फिर कमबैक करने की कोशिश की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। तीन साल बाद अभिनेता ने ‘वेलकम बैक’ (2015) में कैमियो रोल किया। लेकिन उनका ठप पड़ा करियर अब तक पटरी पर लौट नहीं पाया है।

LIVE TV