#BB11: नए टास्क में पुराने तेवर में दिखे विकास और शिल्पा, उछाला एक-दूसरे पर कीचड़

लग्जरी टास्कमुंबईः बिग बॉस के घर में लग्जरी टास्क चल रहा है. हर बार टास्क के दौरान नए झगड़े होते हैं. साथ ही नए दोस्त भी बने. घर में कुशन मेकिंग टास्क चल रहा है.  इस टास्क में बिग बॉस के दिए गए आर्डर को पूरा करना है. लेकिन दोनों ही टीमें इस आर्डर को पूरा नहीं कर पाईं. घर की लड़ाई में अक्सर पर्सनल मुद्दे उठाए जाते रहे हैं. एक बार फिर पुराने दुश्मनी ने नया मोड़ आया है.

मंगलवार के एपिसोड में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच में एक टास्क खेला गया, वहीं बाकी घर वाले उनके लिए टास्क के अंदर काम करते दिखाई दिए.
जब भी विकास और शिल्पा के बीच में झगड़ा होता है तो बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे के राज खोलने लगते हैं. ऐसा ही कल के एपिसोड में हुआ. एक बार फिर दो जानी दुश्मन आपस में भीड़ गए.

यह भी पढ़ें :  बॉलीवुड क्वीन कंगना का शाही अंदाज देख बढ़ जाएंगी धड़कनें, देखें तस्वीरें

टास्क के दौरान दोनों ने एक दूसरे से पंगे लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. शिल्पा ने पार्थ सामर्थन का नाम लेते हुए विकास को टीस किया. पार्थ ने विकास पर सेक्सुअल असॉल्ट करने का आरोप लगाया था.

इसके बाद विकास भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने रोमित राज का नाम लेकर शिल्पा को हर्ट करने की कोशिश की. लेकिन इतना कहते ही विकास ने शिल्पा को ज्यादा कुछ नहीं कहा और चुप हो गए.
रोमित राज और शिल्पा शिंदे की शादी गोवा में होने थी, लेकिन शादी टूट गई थी.

LIVE TV