नहीं थम रहा शेल्टर होम्स से बच्चियों की मौत का सिलसिला, प्रशासन मालूम हो रहा असहाय

पटना। बिहार की राजधानी पटना के शेल्टर होम में रह रही बच्चियों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी माह मानसिक रूप से बीमार दो लड़कियों की मौत के बाद, अब यह आंकड़ा तीन पहुंच गया है। पटना के ‘आसरा’ शेल्टर होम में शुक्रवार को एक और बच्ची की मौत हो गई, जिसका पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।

नहीं थम रहा शेल्टर होम्स से बच्चियों के गायब होने का सिलसिला, प्रशासन मालूम हो रहा असहाय

वहीं, शेल्टर होम से दो महिलाओं के गायब होने की भी खबर सामने आ रही है। स्टेशन हाउस ऑफिसर रोहन कुमार ने बताया कि कल (गुरुवार) से ही महिलाएं गायब हो गई है, जिनको ढूंढने की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के भारत वाटवानी और वांग्चुक रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 30 से ज्यादा लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद होश में आया पटना के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने शेल्टर होम्स में अपने स्टाफ को तैनात कर दिया था।

वहीं, हाल ही में देशभर में स्थित बाल गृहों की स्थिति पर एनसीपीसीआर ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि कुल 2,874 बाल शेल्टर होम्स का सर्वेक्षण करने पर केवल 54 ही नियमों के पालन करने के मानक पर खरे उतर पाए।

LIVE TV