शओमी के नए फोन Mi A2 की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली| शाओमी के Mi A2 स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन मिड बजट रेंज में आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने कहा था कि ये आज यानि 16 अगस्त से फ़्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइये जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स  बारे में और जाने कैसे कर सकते हैं आर्डर-

शओमी के नए फोन Mi A2 की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

शाओमी Mi A2 को दो मेमोरी वेरिएंट्स 4GB रैम/ 64GB इंटरनल मेमोरी और 6GB रैम/128GB इंटरनल मेमोरी में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत के बारे में अभी बताया नहीं गया है। इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपये से लेकर 20,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अगर, आप इस सेल में फोन को खरीद नहीं पाते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन के अगली फ्लैश सेल का इंतजार करना पड़ेगा।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो फोन एंड्रॉइड वन बेस्ड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले) डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है। फोन के अन्य हार्डवेयर फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की पावरफुल बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ दिया गया है।

कैसे करें आर्डर-

जैसा की आप जानते हैं कि शाओमी के स्मार्टफोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह सेल अमेजन और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 4.5 टीबी फ्री डाटा जियो यूजर्स को दिया जाएगा। अगर, आप अन्य ऑपरेटर की सर्विस ले रहे हैं तो आपको इस कैशबैक और फ्री डाटा का लाभ नहीं मिलेगा।

LIVE TV