
नई दिल्ली। बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। पीएनबी घोटाले को लेकर शत्रुघन सिंहा ने नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि शुक्र है उन्होंने चपरासी को बख्श दिया।
शत्रुघ्न सिन्हा का साफ-साफ इशारा केंद्रीय वित्तमंत्री के उस हालिया बयान की तरफ था जिसमें पीएनबी घोटाले के लिए ऑडिटिंग व्यवस्था को यह कहकर जिम्मेदार ठहराया गया कि या तो सिस्टम ने गड़बड़ियों को नजरअंदाज किया या फिर लापरवाही से काम किया।
शत्रुघ्न सिंहा शुरू से ही अपने पार्टी के आलोचक बने हुए हैं। अक्सर वो पीएम मोदी के काम की आलोचना करते रहते हैं। वहीं इस मसले पर ये भी कहा कि ताली कप्तान को, तो गाली भी कप्तान को….’ माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, “हमारे विद्वान साथियों ने नेहरू के शासनकाल से लेकर कांग्रेस के कुशासन तक सभी को दोषी ठहराने के बाद कहा कि PNB घोटाले के लिए ऑडिटर ज़िम्मेदार हैं… भगवान का शुक्र है, उन्होंने चपरासी को बख्श दिया…”
यह भी पढ़ें-घर बनाने से पहले ही घर बसाने की जल्दी, सरकारी योजनाओं पर लटकी तलवार
वर्ष 2011 में कांग्रेस-नीत यूपीए के कार्यकाल के दौरान शुरू हुए PNB घोटाले के बारे में उन्होंने लिखा, “बहसतलब सवाल यह है कि PNB के वास्तविक मालिक होने के नाते पिछले छह सालों में से चार साल तक यह सरकार क्या कर रही थी…?”
यह भी पढ़ें-मेघालय-नगालैंड में वोटिंग जारी, तिजित में पोलिंग बूथ पर उग्रवादियों का हमला
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा कि “क्या हमें कोई जवाब मिलेगा, सर… पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं – ताली कप्तान को, तो गाली भी कप्तान को…”
वहीं अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, ‘मामले की हो जांच, सांच को आंच क्या’। अपनी बात को ज़ोरदार तरीके से कहने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने उर्दू का एक शेर भी अपने ट्वीट में जोड़ा, “तू इधर-उधर की न बात कर, यह बता कि काफिला क्यों लुटा; मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है…”