Share Market: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद आज शेयर बाजार(Share Market)लाल निशान पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 54,779.66 और निफ्टी ने 16,359.25 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28.73 अंकों (0.05 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 54,525.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.15 अंकों (0.01 फीसदी) की तेजी के साथ 16,282.25 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा था।

Corona इफेक्ट: लाल निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक की  गिरावट - indian stock market sensex and nifty 3rd april coronavirus in  india lockdown pragnt

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, आईओसी, एनटीपीसी और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं कोटक बैंक, श्री सीमेंट, सन फार्मा, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं फाइनेंस सर्विस, बैंक, आईटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, फार्मा, ऑटो और एफएमसीजी लाल निशान पर।

LIVE TV