असली जद (यू) शरद की, नीतीश फिर से चुनाव लड़ें : गुलाम नबी
पटना| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यहां रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि असली जनता दल (युनाइटेड) शरद यादव की है, नीतीश को दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए। पटना में राजद द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “उनकी शादी के फेरे महागठबंधन में हुए हैं, लेकिन तलाक अभी नहीं हुआ है।”
आजाद ने कहा कि बिहार में राजद, जद (यू) और कांग्रेस ने मिलकर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को हराया था, लेकिन आज नीतीश कुमार उसी भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं, जिसे जनादेश नहीं मिला था। यह जनादेश का अपमान है।
शरद यादव को मिली धमकी, पटना महारैली में न हों शामिल, नहीं तो…
राज्यसभा सदस्य ने कहा, “नीतीश कुमार ने राज्य की 11 करोड़ जनता को धोखा दिया। उनके वोट भाजपा के हाथों बेच दिए। नीतीश को दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए। उनको यह हक नहीं है कि शादी किसी से करें और भाग जाएं किसी और के साथ। शादी यहां हुई है, किसी अदालत ने उनको तलाक नहीं दिया है।”
आजाद ने बिहार के बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 10 साल पहले जब बाढ़ आई थी, तब इससे कम नुकसान हुआ था, फिर भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रुपये दिए थे।
VIDEO : रैली से पहले समर्थकों के लिए लालू ने भेजी ‘अप्सराएं’, देसी गानों पर जमकर लगे ठुमके
उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने केवल बिहार के लोगों को धोखा नहीं दिया है, बल्कि पूरे देश के सवा सौ करोड़ लोगों को छला है।
देखें वीडियो :-