सीएम योगी के ‘सूबेदार’ भाई सरहद पर लेते है दुश्मनों से लोहा, इंडो-चीन सीमा पर हैं तैनात

सीएम योगीलखनऊ। बीजेपी के तेज तर्रार नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में तो लोग सब कुछ जानते है। लेकिन उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी कम ही है। आज कल जब देश में बड़े लोगों के बेटे भी आर्मी ज्वाइन नहीं करना चाहते, उस दौर में यूपी सीएम के छोटे भाई सेना में नौकरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- बीजेपी 8 नवंबर को मनाएगी ‘कालाधन विरोधी दिवस’, होगा नोटबंदी का जश्न

सीएम के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन, भारतीय सेना में सूबेदार  हैं और वह भारत-चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात हैं। खबरों के मुताबिक शैलेंद्र मोहन गढ़वाल स्काउट यूनिट में माना बॉर्डर पर तैनात हैं, जोकि चीन के साथ लगी हुई है।

शैलेंद्र मोहन का कहना है कि भारतीय सेना के साथ अपने सहयोग पर गर्व है और अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए उन्‍होंने कुछ भी करने का संकल्प किया है।

शैलेंद्र मोहन का कहना है कि उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद बड़े भाई योगी आदित्यनाथ से केवल एक बार मिले थे।

योगी आदित्यनाथ के साथ तुलना करते हुए, जो अपने परिवार में ‘महाराज जी’ के नाम से भी जाने जाते हैं, सूबेदार मोहन ने कहा कि दोनों भाई देश की सेवा के लिए कर्तव्यों को पूरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- अमेरिका ने चीन-पाकिस्तान को किया आगाह, कहा- भारत के समर्थन में कुछ भी करेगा

उल्‍लेखनीय है कि योगी आदित्‍यनाथ के तीन भाई हैं। इनमें पहले मानवेंद्र मोहन हैं, जोकि उनसे बड़े हैं, जबकि शैलेंद्र और महेंद्र मोहन उनसे छोटे हैं।

बता दें सीएम योगी का परिवार उत्तराखंड के गढ़वाल में रहता है। सीएम सहित चार भाई और दो बहने हैं। जिनमें से योगी आदित्यनाथ दूसरें नंबर के भाई हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV