कंझावला मामले में पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार की मदद करेंगे शाहरुख खान

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला मामले में पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आगे आए हैं। शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन की तरफ से अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद देश में चल रहा है। इसी बीच एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देख कर सभी हैरान है। बता दें कि मृतिका अंजली के परिवार में वही सिर्फ कमाने वाली थी। मृतिका की मां बीमारी के कारण कुछ काम नही कर सकती है। उसके भाई बहन भी बहुत छोटे है। अंजलि के मामा के मुताबिक, कल शाम मीर फाउंडेशन की तरफ से मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद सौंप दी गई। कितने पैसे मिले इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। दिल्ली के कंझावला इलाके में 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे हुए एक दर्दनाक ‘हिट एंड रन’ केस में 20 वर्षीय अंजलि सिंह की मौत हो गई थी।

एक बलेनो कार ने अंजलि की स्कूटी में टक्कर मार दी थी, जिसमें वह कार के नीचे फंस गई। कार उसे 12​ किलोमीटर घसीटते हुए ले गई। अंजलि की डेड बॉडी नग्न अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली थी। जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने घर में अकेली कमाने वाली थी। उसकी मां की तबीयत खराब रहती है और भाई-बहन अभी छोटे हैं। मीर फाउंडेशन की आर्थिक सहायता का उद्देश्य विशेष रूप से अंजलि के मां को उनके इलाज और उसके भाई-बहन की पढ़ाई-लिखाई में मदद करना है।

आपको बता दें कि SRK ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी संस्था के रूप में की है। SRK ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी फाउंडेशन के रूप में की। एनजीओ का लक्ष्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली दुनिया बनाने के लिए काम करता है। अंजलि के परिवार को यह दान उनके उद्देश्य के अनुरूप किया गया है।

LIVE TV