शाहरुख की ‘वो’ बात जो करती है दिल पर राज, ऐसा करने वाले पहले सुपरस्‍टार

शाहरुखमुंबई। शाहरुख खान ने अबतक बॉलीवुड के करियर में कई फिल्में की हैं। उनके कई किरदार ऐसे हैं जिन्‍हें पर्दे पर जब भी देखो तो कुछ कुछ होने लगता है। लेकिन सिर्फ फिल्में ही नहीं है जो उन्‍हें लोगों के करीब ले जाती हैं। उनका व्यवहार, रवैया और सोच लोगों को उनका दीवाना बनाती है।

रोमांस किंग के नाम से फेमस शाहरुख असल जिंदगी ममें बहुत ही शर्मीले हैं। शर्मीले होने का यह मतलब भी नहीं है कि उन्‍हें प्‍यार करना नहीं आता है। यह बात किसी से नहीं छिपी है कि गौरी का प्‍यार ही उन्‍हें मुंबई लेकर आया। शाहरुख अपनी सीभी फीमेल फैंस और को-स्‍टार्स की बहुत इज्‍जत करते हैं।

यह भी पढ़ें:  #BB11: आकाश ने बिग बॉस के घर में उतारी पैंट, सपना, बंदगी ने बंद की आंखें

वैसे तो किंग खान की सभी बातें दिल को पागल कर देती हैं लेकिन एक बात ऐसी भी है जिसने न केवल लोगों का दिल जीता बल्कि इतिहास भी बना दिया है। बता दें, बॉलीवुड की ज्‍यादातर फिल्मों में कास्‍टिंग के दौरान एक्‍टर के नाम के बाद एक्‍ट्रेस का आता है।

यह भी पढ़ें:  फिरंगी का नया गाना ‘सजना सोणे जिया’ लॉन्‍च

शाहरुख बॉलीवुड के पहले ऐसे स्‍टार हैं जिनकी फिल्म में एक्‍ट्रेस का नाम उनके नाम से पहले आता है। इस बात की शुरुआत शाहरुख की फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ से हुई थी। शाहरुख ने साल 2013 के विश्‍व महिला दिवस पर वायदा किया था कि उनकी आने वाली सभी फिल्मों में उनसे पहले एक्ट्रेस का नाम आएगा, जिसे उन्‍होंने पूरा भी किया।

LIVE TV