‘अगर लड़की ने पहने हैं छोटे कपड़े तो यौन शोषण है राष्ट्रीय कर्तव्य’

गन्दी सोचकाहिरा। जहां देश में एक तरफ ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ की मुहिम चल रही। वहीँ कुछ ऐसे देश भी हैं जहां के लोग अपनी गन्दी सोच की छाप छोड़ने में बिलकुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। वैसे अगर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात करें तो उनकी इस पहल से धीरे-धीरे ही सही लेकिन लोगों की मानसिकता में काफी हद तक बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकिन इन सबसे से परे कुछ चुनिन्दा ऐसे लोग भी हैं जोकि लड़की के कपड़े को लेकर उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर देते हैं।

ख़बरों के मुताबिक मिस्र के एक वकील के एक विवादित बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जो लड़की छोटे कपड़े पहनती है उसका रेप किया जाना पेट्रियोटिक ड्यूटी है। वकील का नाम नबीह अल-वाहश बताया जा रहा है।

पॉवरफुल पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ेगी एडल्ट एक्ट्रेस, चुनावी वादे काफी रोचक

बता दें टीवी चैनल पर प्रॉस्टीट्यूशन को लेकर ड्राफ्ट किए गए एक कानून पर बहस हो रही थी इसी दौरान वकील ने ये बात कही है।

वकील के मुताबिक जब आप एक लड़की को सड़क पर चलते हुए देखते हैं, जिसके पीछे का आधा हिस्सा बिना कपड़ों का होता है, क्या आप खुश होते हैं?

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहना हूं कि जब एक लड़की इस तरह चलती है तो ये देशभक्त का काम है कि उसका यौन शोषण करे जोकि हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।

बता दें वकील के इस भद्दे बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वहीँ इजिप्ट की ‘नेशनल काउंसिल फॉर वीमेन’ ने मामले में टीवी चैनल पर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है साथ ही वकील के खिलाफ भी मामला दायर कराएगी।

VIDEO: शो होस्ट कर रही एंकर हुई मजबूर, सबके सामने खोल दिए कपड़े

काउंसिल के अनुसार, ‘ऐसे बेतुके बयानों से महिलाओं के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी होती है’।

सर्वे में भी असुरक्षित रही है राजधानी काहिरा

पिछले महीने के एक सर्वे मुताबिक इजिप्ट की राजधानी काहिरा को महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक बताया गया था।

LIVE TV