महाराष्ट्र में मिले Omicron के 7 नए मामले, 3 साल का बच्चा भी हुआ संक्रमित
भारत में Omicron वैरिएंट से एक बच्चे संक्रमित पाया गया है। भारत की बात करें तो किसी बच्चे में Omicron का यह पहला मामला है। शुक्रवार (9 दिसंबर) को महाराष्ट्र में Omicron वैरिएंट के 7 नए मामले आए, जिसमें 3 मामले मुंबई में और बाक़ी मामले पिंपरी चिंचवाड़ में मिले हैं। भारत में अब कुल Omicron वैरिएंट के 32 केस हो गए हैं। महाराष्ट्र में अब Omicron के कुल 17 मामले हो गए हैं।
नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी के अनुसार, “महाराष्ट्र में शुक्रवार (9 दिसंबर) को Omicron के 7 नए मामले मिले हैं। मुंबई में जो Omicron के 3 मरीज़ मिले हैं, उनकी उम्र 48 वर्ष, 25 वर्ष और 37 वर्ष हैं। ये तीनों हाल ही में क्रमशः तंज़ानिया, ब्रिटेन और साउथ अफ़्रीका से वापस लौटे थे। जबकि पिंपरी चिंचवाड़ म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में मिले 4 केस हाल में एक Omicron संक्रमित एक नाइजीरियाई महिला के संपर्क मे आए थे।”
शुक्रवार (9 दिसंबर) को महाराष्ट्र में जो 7 मरीज़ मिले हैं, उनमें से 4 का वैक्सीनेशन हो चुका है और 1 मरीज़ को अभी सिंगल डोज़ लगी है। वहीं Omicron से संक्रमित एक बच्चा भी मिला है, जिसकी उम्र महज साढ़े तीन साल है। 4 मरीज़ों में कोई लक्षण नहीं हैं। 3 में मामूली लक्षण मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्री महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और नागपुर में आ रहे हैं, जिनकी तय नियमों के हिसाब से कोविड-19 की RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – “वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज़ है Omicron के ख़िलाफ़ प्रभावी”: UKHSA