शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 505 अंक नीचे बंद

मुंबई देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 505.13 अंकों की गिरावट के साथ 37,585.51 पर और निफ्टी 137.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,377.75 पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.83 अंकों की गिरावट के साथ 38,027.81 पर खुला और 505.13 अंकों या 1.33 फीसदी गिरावट के साथ 37,585.51 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,027.81 के ऊपरी और 37,548.93 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें:- देश में ईंधन की कीमतों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी, रविवार को भी बढे पेट्रोल के दाम

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें पॉवरग्रिड (0.70 फीसदी), टीसीएस (0.40 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.37 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.20 फीसदी) और टाटा स्टील (0.05 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – सन फार्मा (2.85 फीसदी), एचडीएफसी (2.47 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.35 फीसदी), रिलायंस (2.12 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.93 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.13 अंकों की गिरावट के साथ 16,225.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 7.77 अंकों की गिरावट के साथ 16,663.16 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,464.95 पर खुला और 137.45 अंकों या 1.19 फीसदी गिरावट के साथ 11,377.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,464.95 के ऊपरी और 11,366.90 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें:-बदमाशों के हौसले बुलंद, फाटक नहीं खोलने पर काट दिए रेलवे के गेटमैन का हाथ-पैर

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें रियल्टी (1.36 फीसदी), बिजली (0.14 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – वित्त (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.25 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.20 फीसदी) और बैंकिंग (1.08 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,265 शेयरों में तेजी और 1,465 में गिरावट रही, जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV