प्रयागराज में सामुहिक हत्याकांड से फैली सनसनी, योगी सरकार के खोखले दावों की खुली पोल

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। प्रयागराज से आए दिन सामुहिक हत्याकांड का विभत्स रूप देखने को मिलता रहता है। एक बार फिर प्रयागराज से सामुहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है।

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र खेवराजपुर गांव में शुक्रवार रात बाद आरोपियों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

हत्या के दौरान खूनी दरिंदों ने 5 वर्ष की मासूम बच्ची तक को नहीं बख्शा। फिर हाल उसे अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्यारों ने जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद शव को जलाने के बाद घर को आग के हवाले कर दिया।

इस मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 वर्षीय साक्षी पुत्री सुनील घायल हुई है। उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि योगी सरकार में परडे कहीं न कहीं हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है। कहीं किसान, तो कहीं महिला, तो कहीं मजदूरों का बेवज हत्या हो रहा है। सरकार अक्सर दावा करती है कि हम अपराधियों पर नकेल लगा रहे हैं, लेकिन परिणाम कुछ और निकल रहा है।

LIVE TV