वरिष्ट पत्रकार विनोद वर्मा हुए अरेस्ट, सीडी से नजर आई आपत्तिजनक अवस्था
गाजियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे उनके इंदिरापुरम स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पिछले 5 घंटे से इंदरापुरम थाने में पूंछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि उन पर ब्लैकमेलिंग, रंगदारी वसूलने और जान से धमकी मारने का आरोप है। इसी वजह से उन के खिलाफ छत्तीसगढ़ में धारा 340,384,506 के तहत मामला दर्ज़ है।
अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए
बता दें कि विनोद एडिटर्स गिल्ड के सदस्य होने के साथ-साथ बीबीसी और अमर उजाला के साथ रहे हैं। इसके साथ ही विनोद का कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के संबंधी है।
जापान ने निकाली चीन की OBOR परियोजना की काट, भारत भी देगा साथ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश सिंह बघेल ने कहा कि विनोद वर्मा के पास छत्तीसगढ़ के एक रसूखदार मंत्री की सीडी थी, जिसमें मंत्री एक लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे थे।
केन्या में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में निकाय चुनाव स्थगित
नेता ने आरोप लगाया कि यह सीडी सबके पास थी, ऐसे में विनोद वर्मा की गिरफ्तारी निंदनीय है। खबरों के मुताबिक, विनोद को गाजियाबाद के इंदिरापुरम से अरेस्ट किया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विनोद वर्मा की गिरफ्तारी की निंदा की है।