सजा काट रहे कैदियों ने FB पर अपलोड की सेल्फी, कैप्शन पढ़ हिल उठा जेल प्रशासन

मुजफ्फनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिला कारागार के कैदियों द्वारा जेल में सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। कैदियों की सेल्फी, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कारागार के कई अधिकारियों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। वहीँ इस प्रकरण से ये बात बिलकुल साफ़ हो गई है कि तमाम नियमों को ताख पर रख कैदियों द्वारा जेल में धड़ल्ले से फोन इस्तेमाल किया जा रहा है।

जेल में सेल्फी

बता दें कि मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद विजय चौधरी नाम के एक कैदी ने हाल ही में जेल से अपने फेसबुक पेज पर सेल्फी पोस्ट की। जिसके बाद से प्रशासन महकमे में सनसनी फ़ैल गई। हैरानी की बात यह है कि इसमें कथित रूप से मुजफ्फरनगर में जिला कारागार के अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि जेल में सख्ती के दावों के बावजूद अपराधियों के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं?

यह भी पढ़ें : नेताओं की इस हरकत से बदल रहा मौसम, बढ़ रहा आतंकवाद!

खून में उबाल तो खानदानी है…

हत्या के प्रयास में पिछले साल 23 दिसंबर को जेल भेजे गए विजय चौधरी ने फेसबुक पर सेल्फी अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा कि, ‘खून में उबाल तो खानदानी है, दुनिया हमारे शौक की नहीं हमारे तेवर की दीवानी है।’ दूसरे युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है, जो जनपद शामली का रहने वाला है। वहीं तीसरे युवक का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : 22 घंटे से बोरवेल के गढ्ढे में सांसे गिन रहा 4 साल का मासूम

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिला कारागार में सेल्फी का ये कोई नया मामला नहीं है बल्कि पहले भी ये जेल कैदियों के पास मोबाइल फोन मिलने की वजह से सुर्ख़ियों में रहा है। इसके बाद भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। जेल में लाखों रुपये खर्च कर जैमर लगाए गए लेकिन उनका कोई असर नहीं दिखा। इस मामले में जवाब देने से अधिकारी भी बचते नज़र आ रहे हैं।

LIVE TV