सचिवालय कर्मियों ने अपनाया सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर

मंत्रिमंडलदेहरादून मंत्रिमंडल की बैठक में सचिवालय सेवा में कार्यरत विभिन्न संवर्गों का वेतनमान कम कर दिया गया है। जिसको लेकर सचिवालय कर्मियों ने अपना आक्रामक तेवर अपनया है। आक्रोश में आये सचिवालय संघ ने इस मसले पर सचिवालय व विधानसभा में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।

कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार करने की वजह से आज सचिवालय में कोई अनुभाग नहीं खुला है। इससे पहले कर्मचारियों को कार्यालय में घुसने से सचिवालय संघ से जुड़े नेताओं ने रोक दिया। फिलहाल कर्मियों को सीएम ने वार्ता के लिए बुलाया है।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो सोमवार को रणनीति तैयार कर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय सचिवालय सेवा के प्रति नकारात्मक मानसिकता दर्शाता है। इसका संघ पुरजोर विरोध करेगा। निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को सचिवालय व विधानसभा के सभी कार्मिक शासकीय कार्य नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- हरे निशान में खुले शेयर बाजार, 86.39 अंकों की मजबूती के साथ खुला बाजार

संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सुबह सचिवालय सुरक्षा और चालक संवर्ग ने भी कार्य बहिष्कार में सहयोग की बात कही है। उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनकी वार्ता नहीं होती, तब तक संघ अपने निर्णय पर कायम रहेगा।

LIVE TV