वित्तविहीन शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी, अपनी मांग पर अड़े भविष्य निर्माता

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। लखनऊ में वित्तविहीन शिक्षक लगातार अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मानदेय की मांग को लेकर कल जहां शिक्षको ने शिक्षक दिवस को भिक्षक दिवस मना कर सर मुंडवाया था।

शिक्षा

तो वहीँ आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। वित्तविहीन शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय के गेट पर इक्कठा होकर प्रदर्शन किया। मांगे न मानी जाने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी चेतावनी दीं।

उत्तर प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से राजधानी में डटे हुए हैं। शिक्षक दिवस पर तो महिला वित्तविहीन शिक्षकों ने सिर मुंडवा लिया। लेकिन सरकार के कान पर फिर भी जूं तक नहीं रेंगी।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा सुप्रीमो, योगी के बन्दर भगाने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ पर कही ये बात

आज तीसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर वित्तविहीन शिक्षक माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर धरना दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- सपा के पूर्व विधायक से रंगदारी की मांग, पत्र को पढ़कर उड़े प्रशासन के होश

वहीँ कल मुख्यमंत्री के दिए विवादित बयान को लेकर भी शिक्षको में भारी आक्रोश है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी। हमारा धरना ऐसे ही चलता रहेगा और अगर मुख्यमंत्री मांग नहीं मानते हैं, तो हम मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मान चाहता है अपमान नहीं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV