आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा राउंड, PNB मामले में घिरेगी BJP!

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है। वर्तमान की सियासी हलचल को देखते हुए ये सत्र भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलों भरा होने वाला है।

बजट सत्र

जहां भाजपा, विपक्षियों को लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लेती थी वहीँ आज विपक्ष संसद में पीएनबी घोटाले को लेकर जमकर हंगामा काटने वाली है। ऐसे में मोदी सरकार ने भी पलटवार करने के लिए कमर कस ली है।

यह भी पढ़ें : सपा संग गठबंधन से मायावती का इनकार, कहा- BJP को हराने वाले उम्मीदवार का करेंगे समर्थन

हालांकि, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भाजपा और उसके सहयोगियों की जीत से सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों की धार थोड़ी कमजोर पड़ी है, लेकिन विपक्ष अपने आक्रामक तेवर बरकरार रखने की कोशिश करेगा। इसलिए, कांग्रेस सहित दूसरे दल आंध्र प्रदेश को विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे ताकि, एनडीए में शामिल टीडीपी को भी अपने साथ जोड़कर सरकार पर दबाव बना सके।

पीएनबी में लगभग 11500 करोड़ के घोटाले को विपक्ष संसद में मोदी सरकार के सबसे बड़े घोटाले के रूप में पेश करेगा। इसके अलावा राफेल डील पर भी विपक्ष हंगामा करेगा। हालांकि सत्र से पहले ही विपक्ष में पीएनबी घोटाले की जांच को लेकर दरार उभर चुकी है। कांग्रेस ने जहां जेपीसी गठन की मांग की थी, वहीं टीएमसी सहित कुछ विपक्षी दलों ने इससे किनारा कर लिया था।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में प्रचंड जीत के बाद भी ‘हारी’ बीजेपी, नही बनेगी सरकार!

सचिन तेंदुलकर और रेखा दे सकते हैं भाषण

सचिन तेंडुलकर और रेखा दोनों का टर्म अप्रैल में खत्म हो रहा है। इस लिहाज से ये उनका अंतिम संसद सत्र होगा। दोनों ने संसद में अब तक एक भी मामले पर अपनी राय नहीं पेश की, न ही किसी बहस में शामिल हुए। हालांकि पिछली बार सचिन तेंडुलकर जरूर स्पोर्ट्स बिल पर बोलने के लिए उठे थे लेकिन हंगामे के कारण वह बोल नहीं सके थे।

LIVE TV