फरियाद करने गए युवक से एसडीएम ने की बदसलूकी

रिपोर्ट- बृजेश पंथ

ललितपुर। सन 1947 को भारत भले ही आजाद हो गया हो,भारत वासी भले ही 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाते हो लेकिन अगर अंग्रेजी शासन की तस्वीर देखना है तो बुन्देलखण्ड के ललितपुर चले आइये। आज भी ललितपुर में आवाज उठाने की सजा कैद है। जी हां आप सुनकर हैरान और परेशान हो रहे होंगे लेकिन यह सत्य है कि ललितपुर में आवाज उठाई तो अधिकारी आप को बंधक बना लेंगे।

पीड़ित

ताज़ा मामला ललितपुर के सदर एसडीएम कार्यालय का है जहां एक गांव का ग्रामीण विद्यालय के प्रधानाचार्य की महज यह शिकायत करने पहुँचा था कि उसके गांव के विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को मिलने वाली ड्रेस और स्वेटर नही बांट रहे है। फिर क्या एसडीएम ने शिकायत करने आये फरियादी को बंधक बना लिया, उसे अपने होमगार्डो के सुपुर्द कर दिया।

आखिर ये क्यो हुआ इसका कारण भी आपको बताते है दरअसल एसडीएम साहब प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी है और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी साहब तानाशाही तरीके से निभा रहे है। साहब के कार्यकाल में कोई बात न आये कोई शिकायत न आये ये इसलिए फरियादियों को डरा के धमका के उन्हें बंधक बना के साम दाम दंड वेद सभी हथकंडे अपना के लोकतंत्र की आवाज दबाने की पूरी कोशिश की जाती है।

बस इसी नीति का शिकार हो गया कैलाश लोधी जो केवल अपने गांव के विद्यालय में फैली अनियमिताओं को दूर करने की फरियाद लेकर साहब के पास पहुँचा था। लेकिन साहब के कार्यकाल में शिकायत करना फरियादी को महंगा पड़ गया।

एसडीएम घनश्याम वर्मा ने अपने तालिबानी पॉवर का प्रयोग किया और उसे अपनी सुरक्षा में लगे होमगार्डो को बंधक बनाने का आदेश दे दिया। फरियादी सुबह से साम तक साहब के ऑफिस में भूखा प्यासा बंधक बना रहा और जब साहब शाम को अपनी मीटिंगों को निपटाकर अपने आफिस आये तो फरियादी को चेतावनी दी कि यदि दूसरी बार शिकायत करने आये तो जेल भेज देंगे।

अब सोचने वाली बात है कि जहां साशन की मंशा है कि फरियादियों को अधिकारियों के दफ्तर में न्याय के साथ सम्मान मिले लेकिन जिले एक सिटी मजिस्ट्रेट जैसे बड़े न्यायायिक अधिकारी जब फरियादियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कर रहे है तो उनके अधीनस्थों की क्या हालत होगी और उन्हें कैसा न्याय मिल रहा होगा।

योगी के घर भी धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा

वहीं जब जिलाधिकारी से तानाशाह एसडीएम और प्रभारी बीएसए घनश्याम वर्मा की करतूत बताई गई तो डीएम ने फरियादी द्वारा शिकायत किये जाने के बाद कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

LIVE TV