ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ऐलान से किसानों के खिले चेहरे, आएंगे ‘अच्छे दिन’!

ग्वालियर कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के किसानों की बदहाली का जिक्र करते हुए सोमवार को वादा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को उपज का दाम नकद दिया जाएगा।

दतिया में संकल्प यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने कहा, “राज्य का किसान बदहाली के दौर से गुजर रहा है। शिवराज मस्त हैं और किसान पस्त। किसान को अपनी फसल का दाम नहीं मिल रहा है, वह मंडी में कई दिनों तक डेरा डाले रहते हैं।”

यह भी पढ़ें:- राहुल ने PM मोदी पर लगाई आरोपों की झड़ी, कहा “चौकीदार नहीं ठग हैं प्रधानमंत्री”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों की परेशानी तो खत्म की ही जाएगी, किसानों को उपज का दाम नकद दिया जाएगा।”

सिंधिया ने राज्य की शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार में डूबी सरकार करार दिया। उन्होंने व्यापमं घोटाले सहित अन्य घोटालों का भी जिक्र किया।

राहुल गांधी सोमवार से ग्वालियर-चंबल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। गांधी लगभग 11 बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। गांधी वहां से हेलिकाप्टर से दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किए।

यह भी पढ़ें:-कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर साधा निशाना, कहा जनता को दें जवाब

देखें वीडियो:-

LIVE TV